पर्थ- वाका की तेज़ और उछाल भरी पिच पर एशेज़ की तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन कंगारुओं के सामने अंग्रेज़ों की बोलती बंद होती दिख रही है। दूस...
पर्थ- वाका की तेज़ और उछाल भरी पिच पर एशेज़ की तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन कंगारुओं के सामने अंग्रेज़ों की बोलती बंद होती दिख रही है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अंग्रेज़ों ने 4 विकेट खोकर 180 रन बनाए थे औक तीसरे दिन इस स्कोर को आगे बढ़ाकर पहली पारी में लीड लेने का सुनहरा मौका इंग्लिश टीम के पास था लेकिन पिछले दिन के स्कोर में महज 71 रन ही जोड़कर पुरी इंग्लैंड की टीम पवेलियन लौट गई।
इंग्लैंड ने पहली पारी में 251 रन बनाए। इंग्लिश टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 72 रन कप्तान कुक ने बनाए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हैरिस और सिडल ने 3-3 विकेट हासिल किए जबकी जॉनसन को 2 विकेट मिला और वॉटसन और ल्यॉन के खाते में 1-1 सफलता आई।
वहीं पहली पारी के आधार पर पर मिली 134 रनों की बढ़त के आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में धमाकेदार शुरूआत की और पहले विकेट के लिए रोजर और वॉरनर ने 157 रन की साझेदारी की। हालांकी वॉरनर ने शानदार 112 रन बनाए और रोजर ने 54 रन।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे पारी में 3 विकेट खोकर 235 रन बना लिए हैं। क्रिज़ पर वॉटसन 29 रन बनाकर नाबाद हैं तो पहली पारी में शतक बनाने वाले स्मिथ 5 रन बनाकर मैदान पर डटे हुए हैं।