रायपुर। अमिताभ बच्चन की बहु, अभिषेक बच्चन की पत्नी और बॉलीवुड एक्टर ऐश्वर्या राय छत्तीसगढ़ के जसपुर ज़िले की रहनेवाली हैं। यही कहना है...
रायपुर। अमिताभ बच्चन की बहु, अभिषेक बच्चन की पत्नी और बॉलीवुड एक्टर ऐश्वर्या राय छत्तीसगढ़ के जसपुर ज़िले की रहनेवाली हैं। यही कहना है यहां के पट्ढलगांव के गुहरी गांव की मतदाता सूची का, जिसमें ऐश्वर्या राय का नाम है।
ऐश का नाम पट्ढलगांव विधानसभा में पड़नेवाले गुहरी गांव की मतदाता सूची में है। इसमें उनकी तस्वीर लगी है जो ये तस्दीक करती है कि ये सिर्फ नाम की गड़बड़ी नहीं है बल्कि ये श्रीमती अभिषेक बच्चन ही हैं। रविवार को इस बारे में जशपुर के कलेक्टर एल एस केन ने मीडिया को बताया।
केन ने बताया कि पोलिंग स्टेशन नं. 15 की वोटर लिस्ट के मुताबिक ऐश 23 साल की हैं और गांव के मकान नं. 376 में रहती हैं। उनके पिता का नाम दिनेश राय दिया गया है। जबकि इस नाम का कोई भी इस इलाके में नहीं रहता। कलेक्टर ने बताया कि बागीचा सब डिवीज़नल मजिस्ट्रेट के बी देवंगान को मामले की छानबीन कर 15 दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।
उनका कहना है कि शुरुआती तौर पर लगता है कि किसी ने यूं ही ऐश के नाम को वोटर लिस्ट में डलवा दिया।