Rajya Sabha Passes Lokpal & Lokayukt Bill 2011. Anna Hazare demanded to pass in Lok Sabha then only he will break his fast
नई दिल्ली। संसद के ऊपरी सदन में बहस के बाद लोकपाल और लोकायुक्त बिल 2011 को पास कर दिया गया। कांग्रेस और बीजेपी के साथ करीब-करीब सभी पार्टियों ने एक सुर में बिल का समर्थन किया। लोकपाल बिल पर मुहर लगने के साथ ही रालेगण सिद्धि में अनशन पर बैठे समाजसेवी अन्ना हज़ारे ने अपनी खुशी ज़ाहिर की और राज्यसभा सदस्यों को इसके लिए बधाई दी।
हालांकि अन्ना अभी अपना अनशन नहीं तोड़ रहे। उन्होंने कहा कि जब तक बिल लोकसभा से पास नहीं हो जाता वो अनशन पर बने रहेंगे। उम्मीद की जा रही है कि बुधवार को लोकपाल बिल को लोकसभा में भी पेश किया जाएगा और अगर दलों के बीच में आम सहमति बनती है तो बिना बहस के ही लोकसभा में पास कर दिया जाएगा।
राज्यसभा में इस बिल को लेकर 5 घंटे तक बहस चली, देखिए क्या हुआ राज्यसभा में और किसने क्या कहा-
5:40 PM: अलग-अलग क्लॉज़ पर लोकपाल और लोकायुक्त बिल 2011 पर
राज्यसभा में वोटिंग जारी
5:15 PM: केंद्रीय क़ानून मंत्री कपिल सिब्बल ने सभी सांसदों को
शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा कि “मैं सदन के सभी सदस्यों का शुक्रिया अदा करता हूं
जिन्होंने किसी तरह से बिल को समर्थन दिया। कभी-कभी हमें राजनीतिक रेखा से ऊपर
उठकर काम करना होता है। हमें सदन के बाहर की आवाज़ सुननी ही चाहिए। मैं आशा करता
हूं कि ये बिल इतिहास बनाएगा। हम उम्मीद करते हैं कि हर राज्य की सरकार अपने यहां
लोकायुक्त उसी मॉडेल पर पास करेगी जिस पर हम आज राज़ी हो रहे हैं। ये राज्यों के
ऊपर है कि वो साल भर के भीतर अपने यहां लोकायुक्त बनाएं नहीं तो मकसद पूरा नहीं हो
सकेगा।” हालांकि सिब्बल ने कहा कि
अकेले क़ानून से भ्रष्टाचार ख़त्म नहीं होगा।
2:20 PM: अन्ना
हज़ारे अनशन के 10वें दिन काफ़ी कमज़ोर महसूस कर रहे हैं। अन्ना की
मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक उनका वज़न अब तक 4.7 किलो कम हो चुका है। उनका हेल्थ
चेकअप करने के बाद सुरेश पठारे ने कहा कि, “वज़न गिरने से उनका स्वास्थ्य ख़राब हो रहा है। उनका ब्लड
प्रेशर 142/82 है।” राज्य
सरकार ने अन्ना की ख़राब होती तबियत को देखते हुए अनशन की जगह के पास यादव बाबा
मंदिर में एक ICU बनाया
है। जबकि अन्ना ने साफ़ तौर पर कह दिया है कि वो ग्लूकोज़ तब तक नहीं लेंगे जब तक
लोकपाल बिल पास न हो जाए।
राज्यसभा में होती बहस को LIVE देखते अन्ना हज़ारे। साथ में पूर्व आर्मी चीफ़ जनरल वीके सिंह और पूर्व आईपीएस किरण बेदी |
2:25 PM: जेडीयू के सांसद शिवानंद
तिवारी ने कहा कि भ्रष्टाचार से समाज का हर तबका प्रभावित हो रहा है और इस पर लगाम
लगाने के लिए काम करना होगा। उन्होंने जस्टिस एके गांगुली का नाम लेते हुए कहा कि
उनके जैसे लोग लोकपाल के दायरे में आ सकते थे।
1:36 PM राज्यसभा में लंच के लिए ब्रेक। उपसभापति पीजी कूरियन ने 2 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित की
1:28 PM किरण बेदी ने ट्वीट किया कि लोकपाल बिल और आरटीआई से
भ्रष्टाचार से लड़ने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा है कि लोकपाल बिल आरटीआई को और
मज़बूत करेगा। मुझे उम्मीद है कि 46 साल बाद ये ऐतिहासिक बिल पास हो जाएगा।
Lokpal coming after 46 years of wait! 8 times earlier it could not make it, But making it the 9 th time! Jai Ho. Jai Hind!
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) December 17, 2013
1:20PM सीपीएम
नेता सीताराम येचुरी का कहना है कि प्राइवेट कम्पनियों को लोकपाल के दायरे से बाहर
नहीं रखना चाहिए। येचुरी थोड़ा बॉलीवुड स्टाइल में अपनी बात पेश कर रहे हैं और दो
गानों के साथ उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस के साथ काम करने को पेश किया। उन्होंने
कहा कि लोकपाल बिल को बनाते हुए इस बात पर ध्यान नहीं दिया गया कि भ्रष्टाचार के
लिए जो पैसा आता है वो प्राइवेट सेक्टर से आता है तो उस प्राइवेट सेक्टर को लोकपाल
में लाने की ज़रूरत है। हालांकि उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी लोकपाल के मौजूदा
मसौदे के साथ है
1:00
PM राज्यसभा में के लंच ब्रेक रखा गया। वैसे लंच
ब्रक तक भी कई सांसद लोकपाल के ख़िलाफ़ रहे। बीएसपी ने लोकपाल बिल को समर्थन दिया
लेकिन शिकायत की कि बीएसपी को सभी दलों के साथ हुई बैठक में क्यों नहीं बुलाया
गया। बीएसपी सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि इससे मीडिया में संदेश गया कि
हमारी पार्टी लोकपाल का विरोध कर रही है जो पूरी तरह ग़लत है। संसदीय कार्यमंत्री
कमलनाथ ने मिश्रा को शांत करने की कोशिश की. पीजे कूरियन ने भी उनकी नाराज़गी कम
करने की कोशिश की
12:55 PM
लोकपाल
बिल में आरक्षण को लेकर अरुण जेटली ने विरोध किया और कहा कि धर्म के आधार पर
आरक्षण नहीं दिया जा सकता क्योंकि ये संविधान के खिलाफ़ है, उन्होंने सरकार से
अनुरोध किया कि बिल में ये थोड़ा बदलाव कर लिया जाए तो बीजेपी सदन में बिल पर
समर्थन देने को तैयार है।
12:50
PM जेटली
का कहना है एक सरकारी अधिकारियों पर कार्रवाई करने से पहले उनकी सुनवाई करने का जो
प्रावधान है वो सही नहीं होना चाहिए बल्कि एक नया प्रावधान होना चाहिए जिससे जांच
के दौरान जांच एजेंसी को अधिकारी की राय लेने की ज़रुरत नहीं होगी।
12:35 PM बीजेपी ने बिल
का स्वागत किया और कहा कि ये बिल भ्रष्टाचार से लड़ने में मदद करेगा। राज्यसभा में
नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने कहा कि ये बिल बताता है कि भ्रष्टाचार पर हवा का रूख
किस ओर है। ये अच्छा होगा कि सभी पार्टियां मिलकर इस बिल को पास कराएं। उन्होंने
एक तरह से समाजवादी पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वही लोग साथ नहीं देंगे
जो इस बिल से डरते हैं। जेटली ने कहा कि देश में लोगों का तंत्र के प्रति विश्वास
बहाल करने के लिए ये बिल ज़रूरी है।
12:30
PM अन्ना
भी राज्यसभा की कार्यवाही को देख रहे हैं। किरण बेदी ने ट्वीट कर के कहा कि-
Anna closely watching the proceedings of RSabha! From his Manch along with all present in the anshan sabha!
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) December 17, 2013
12:30
PM कपिल सिब्बल ने सभी दलों को
शुक्रिया कहा “
मैं सभी पार्टियों को धन्यवाद करता हू जो आज यहां भ्रष्टाचार से त्रस्त हो गये लोगों
की आवाज़ सुनने के लिए बैठे हैं” उन्होंने सदन से बिल को समर्थन देने की अपील की।
12:20 PM सिब्बल ने कहा कि राज्यसभा के पास ये ऐतिहासिक
मौका है जब हम लोकपाल बिल पर चर्चा करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संसद, संसद के
बाहर के लोगों की आवाज़ सुन रहा है। क़ानून मंत्री ने लोकपाल का इतिहास बताते हुए
कहा कि लोगों के आंदोलन ने हमे ऐसे लोकपाल बिल को बनाने के लिए मजबूर किया।
12:15
PM समाजवादी पार्टी ने सदन से
वॉक आउट किया। रामगोपाल यादव ने कहा कि मौजूदा मसौदे में ढ़ेर सारी खामियां हैं और
हम उम्मीद करते हैं कि राज्यसभा इसे पास नहीं करेगी। हालांकि समाजवादी पार्टी को
बिल के पास कराने से कोई लेना-देना नहीं है और हम इस चर्चा में शामिल नहीं होंगे,
हम इसकी निंदा करते हैं। यादव के इस बयान के साथ ही पार्टी के सभी सांसद खामोशी से
सदन के बाहर चले गये
12:10
PM समाजवादी पार्टी के सांसद
रामगोपाल यादव ने बिल का विरोध करते हुए कहा कि ये बिल सिर्फ और सिर्फ सरकारी
कामकाज में दखल देगा और सरकार को परेशान करता रहेगा। अधिकारियों में भय का माहौल
रहेगा वो कोई भी फ़ैसला नहीं ले पाएंगे, यहां तक कि मंत्री भी दस्तख़त करने से
डरेंगे। रामगोपाल यादव ने कहा कि व्यवस्था को लगता है कि सब के सब बेईमान हैं
सिवाय लोकपाल के। उन्होंने कहा कि ये समझने की ज़रुरत है कि लोकपाल सियासी
विरोधियों के द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है।
12:05 PM समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा में हंगामा शुरू किया और लोकपाल
बिल के विरोध में आवाज़ उठाई।
11:35 AM: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया
गांधी ने कहा कि लोगों को उम्मीद है कि आज राज्यसभा में लोकपाल बिल पास होगा।
11:15 AM: मुलायम सिंह यादव और
रामगोपाल यादव प्रधानमंत्री से मिले। प्रधानमंत्री चाहते होंगे कि समाजवादी पार्टी
मान जाए लेकिन लगता नहीं कि एसपी मान गई।
11:00 AM राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
हुई, समाजवादी पार्टी ने सदन के बीच में जाकर हंगामा करना शुरू किया। कपिल सिब्बल
बिल को पढ़ने के लिए खड़े हुए थे कि समाजवादी पार्टी ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
राज्य को 12 बजे तक के लिए स्थगित किया गया।