Suspected militants detonated a bomb killing a teenage girl and injuring 17 people, including a woman, in upper Assam's tea town Dibrugarh on Tuesday.
ढिब्रूगढ़। असम के टी टाउन डीब्रूगढ़ में मंगलवार शाम 5 बजे के करीब एक बम धमाके में एक 14 साल की लड़की की मौत होई जबकि 17 लोग ज़ख़्मी हो गये, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। ये एक आतंकी हमला हो सकता है।
ज़िले के पुलिस अधीक्षक राणा भुयान ने बताया कि ये एक क्रूड बम हो सकता है जो पुराने रेलवे स्टेशन के पीछे व्यस्त इलाके अमोलापट्टी में एक बिजली के पोल के नीचे फटा। उनके मुताबिक 14 साल की पुमिमा रजोक धमाके में बुरी तरह घायल हो गई थी जिसने असम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया।
शुरुआती जांच में पुलिस ने पाया है कि ये क्रूड बम हो सकता है क्योंकि घटनास्थल से ग्रेनेड के स्प्लिंटर्स नहीं मिले हैं और ना ही IED के कोई अंश मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक धमाके से वहां एक 2 फीट का गढ्डा बन गया है।
इस इलाके में नक्सली और उल्फ़ा दोनों सक्रिय हैं लेकिन दोनों में से किसी ने ज़िम्मेदारी नहीं ली है और पुलिस भी निश्चित नहीं है कि ये काम किसका हो सकता है।