कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेसी नेताओ ने लोकपाल बिल को पास कराने को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस की। कांफ्रेस में राहु...
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेसी नेताओ ने लोकपाल बिल को पास कराने को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस की। कांफ्रेस में राहुल के साथ पी चिदंबरम और कपिल सिब्बल भी मौजूद थे। राहुल ने कहा कि लोकपाल हर मर्ज की दवा नहीं लेकिन देश के लिए ये ज़रूरी है।राहुल के मुताबिक ये भ्रष्टाचार रोकने के लिए एक कदम है। उन्होंने कहा कि हालिया विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार का लोकपाल बिल से कोई संबंध नहीं है. राहुल गांधी ने कहा, "लोकपाल कानून पर चर्चा काफी समय से चल रही है. ये मजबूत बिल है और इसमें भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पारदर्शी तरीके से ध्यान दिया गया है. "
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि उनकी पार्टी लोकपाल बिल पर प्रतिबद्ध है और इसे पारित करने के लिए सब पार्टियों का साथ चाहिए। गौरतलब है कि सरकार को बाहर से समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी इस बिल का विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार रोकने के लिए उनकी सरकार आरटीआई लेकर आई।
'सीबीआई लोकपाल के अधीन'
राहुल गांधी का ये बयान ऐसे समय में आया है जब जनलोकपाल की मांग को लेकर समाजसेवी अन्ना हज़ारे अनशन पर बैठे हैं.अन्ना के अनशन पर राहुल ने कहा कि ये उनकी मर्जी है। दूसरी ओर केजरीवाल की शर्तों पर राहुल गांधी ने कोई जवाब नहीं दिया। इससे पहले केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा, "सीबीआई लोकपाल के अधीन काम करेगी."