नई दिल्ली। आतंकी संगठनों के हाथ कहीं न्यूक्लियर बम न लग जाये ये बात सुरक्षा एजेंसियों और लेखकों को उत्साहित करती रही हैं लेकिन इस बार असल...
नई दिल्ली। आतंकी संगठनों के हाथ कहीं न्यूक्लियर बम न लग जाये ये बात सुरक्षा एजेंसियों और लेखकों को उत्साहित करती रही हैं लेकिन इस बार असल में भारत में किसी ने न्यूक्लियर बम फोड़ने की पुख़्ता साज़िश रची। इंडियन मुजाहिदीन के भारत में प्रमुख अहमद ज़रार सिद्दीबाप्पा उर्फ यासिन भटकल ने सुरक्षा एजेंसियों को हाल ही में पूछताछ के दौरान बताया कि वो सूरत में न्यूक्लियर बम फोड़ने की फ़िराक़ में था।
अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) के मुताबिक उसके पास पूछताछ की रिपोर्ट है और उसमें इसका ज़िक्र किया गया है। भटकल को इसी साल 27 अगस्त को नेपाल के पोखरा से गिरफ़्तार किया गया था और उसके बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) उससे लगातार पूछताछ कर रही है।
भटकल ने पूछताछ में बताया है कि उसने पाकिस्तान में अपने आका रियाज़ भटकल से फ़ोन पर बात की थी कि वो किसी तरह से एक छोटा न्यूक्लियर बम का इंतज़ाम कर सकते हैं? उसके मुताबिक रियाज़ ने कहा था कि “पाकिस्तान में किसी भी चीज़ का इंतज़ाम हो सकता है।”
यासीन ने बताया कि, “यासीन ने मुझसे कहा कि हमला न्यूक्लियर बमों से होगा। मैंने उससे एक न्यूक्लियर बम सूरत के लिए देने की गुज़ारिश की।” उसने आगे बताया कि “रियाज़ ने कहा कि उसमें (न्यूक्लियर धमाके में) मुस्लिम भी मारे जाएंगे, तो मैंने कहा कि हम खामोशी से मस्जिदों में पोस्टर लगा देंगे कि सभी मुस्लिम अपने परिवारों के साथ शहर खाली कर दें।”
हालांकि ये योजना काम नहीं कर सकी और यासिन को आईबी ने अगस्त में नेपाल के गिरफ़्तार कर लिया।