नई दिल्ली। जिस क्रिकेटर को पूरी दुनिया क्रिकेट का भगवान मानती है, जिसके खेल ने कभी मुल्कों की सरहदें नहीं देखीं और जिसके मुरीद इस पार भी...
नई दिल्ली। जिस
क्रिकेटर को पूरी दुनिया क्रिकेट का भगवान मानती है, जिसके खेल ने कभी मुल्कों की
सरहदें नहीं देखीं और जिसके मुरीद इस पार भी हैं और उस पार भी, उस सचिन तेंदुलकर
के गुणगान को तालिबान पचा नहीं पा रहा। तालिबान ने पाकिस्तानी मीडिया को ताकीद की
है कि वो सचिन तेंदुलकर की तारीफ़ न करे।
सचिन के संन्यास
पर पूरी दुनिया से लोग उन्हें संदेश दे रहे हैं। पाकिस्तान से भी उन्हें बधाई
संदेश मिल रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया भी उनकी तारीफ़ में काफ़ी कुछ कह रही है
लेकिन पाकिस्तानी तालिबान के नये कमांडर मुल्ला फजलुल्लाह को ये पसंद नहीं आ रहा
लिहाज़ा उसने एक वीडियो जारी कर पाक मीडिया से कहा है कि वो सचिन की तारीफ़ न करें
क्योंकि वो एक भारतीय हैं।
कमांडर ने
कहा है कि “हम पिछले कई हफ़्तों से पाकिस्तानी मीडिया को देख
रहे हैं। उनके कार्यक्रमों में सचिन की तारीफ़ के कसीदे पढ़े जा रहे हैं। सचिन
तेंदुलकर की तारीफ़ करनेवाले पाकिस्तानी मीडिया को शर्म आनी चाहिए। उन्हें सचिन की
बजाय अपने खिलाड़ी मिस्बाह-उल-हक की तारीफ करनी चाहिए।”